दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम बदला है, कई जगह बारिश से गर्मी से राहत मिली है. जयपुर में बारिश के बाद एक व्यक्ति ने कहा, "सौंधी सौंधी मिट्टी की जो खुशबू है, वो सभी को अभी बहुत ज्यादा लुभा रही है." मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन हल्की बारिश, राजस्थान में 11 मई तक आंधी-बारिश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में 10 तारीख को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है.