scorecardresearch

देश में तैयार होंगे 5th GEN फाइटर प्लेन, US ने भारत को ट्रांसफर की 80 फीसदी तकनीक

भारत और अमेरिका के बीच एयरक्राफ्ट के लिए जेट इंजन GE-414 की डील सील हो चुकी है. अब देश में ही जीई एयरोस्पेस और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड साथ मिलकर GE-414 इंजन का निर्माण करेंगे. GE Aerospace और एचएएल के साथ हुए अपने समझौते के तहत GE एयरोस्पेस F414 फाइटर जेट इंजन निर्माण के लिए अपनी 80 फीसदी तकनीक भारत को ट्रांसफर करेगा.

The deal for jet engine GE-414 for aircraft has been sealed between India and America.