scorecardresearch

रक्षा साजो सामान में आत्मनिर्भर होता भारत, 7 साल में करोड़ों के हथियार की बिक्री

ब्रह्मोस मिसाइल के सौदे के साथ भारत ने रक्षा सामग्री और हथियारों के निर्यात को लेकर बड़ी तैयारी की है, क्योंकि ब्रह्मोस मिसाइल में कई और देश अपनी रूचि दिखा रहे हैं. हालांकि बीते सात सालों में भारत ने कई बड़े रक्षा सौदे किए हैं. जिससे भारत ने करोड़ों में कमाई की है. ये उपलब्धि भारत ने तब हासिल की है, जब उसकी गिनती हथियारों के मामलों में दुनिया के बड़े आयातक देशों में की जाती रही है. ऐसे में रक्षा सौदों को लेकर भारत के निर्यात की बढ़ती ताकत आत्मनिर्भरता की ओर ये एक बड़ा कदम है.

With the deal of BrahMos missile, India has made great preparations for the export of defense materials and weapons, because many more countries are showing their interest in BrahMos missile. However, in the last seven years, India has done many big defense deals. Due to which India has earned in crores. India has achieved this achievement when it has been counted among the world's biggest importing countries in arms matters. In such a situation, the increasing power of India's exports regarding defense deals is a big step towards self-reliance.