scorecardresearch

Indian Air Force की एक और उपलब्धि, स्वदेशी हैवी प्लेटफॉर्म को आसमान से गिराने का किया सफल परीक्षण, देखिए रिपोर्ट

भारतीय वायुसेना ने पराक्रम का प्रमाण देते हुए एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. भारतीय वायुसेना ने ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ग्लोबमास्टर के जरिए आसमान से स्वदेशी हैवी प्लेटफॉर्म को आसमान से गिराने का सफल परीक्षण किया है. ये प्लेटफॉर्म 16 टन का वजन उठा सकता है. जंग के मैदान में वायुसेना की ये उपलब्धि गेमचेंजर साबित हो सकती है. इस तरह की टेस्टिंग में यह जांचा जाता है कि जो प्लेटफॉर्म बनाया गया है वो कितना वजन लेकर आसमान से बिना नुकसान किए गिर सकता है.

In This Video, Indian Air Force has achieved a new record giving proof of bravery. The Indian Air Force has successfully conducted a successful test of dropping an indigenous heavy platform from the sky using the transport aircraft C-17 Globemaster.