भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर ने एक ऐसा कारनामा किया है जो अब से पहले कभी नहीं हुआ. चिनूक ने बिना रूके चंडीगढ़ से असम के जोरहाट तक नॉनस्टॉप उड़ान भरकर रिकॉर्ड बनाया है. चंडीगढ़ से जोरहाट के बीच 1910 किलोमीटर लंबी इस दूरी को तय करने में चिनूक को महज 7 घंटे 30 मिनट लगे. इस उड़ान की कामयाबी इसलिए भी मायने रखती है कि देश में पहली बार किसी हेलीकॉप्टर ने इतनी लंबी उड़ान भरी है. चिनूक हेलीकॉप्टर दुर्गम इलाकों में खासा कारगर है और भारी-भरकम साजो-सामान ले जाने में सक्षम है. देखिए रिपोर्ट.
Indian Air Force's Chinook helicopter created a record after it flew non-stop for seven-and-half hours from Chandigarh to Jorhat in Assam. Watch this report to know more.