scorecardresearch

Air Force: गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजेगा राफेल-सुखोई... शाहजहांपुर में होगा वायुसेना का युद्धाभ्यास, देखें नाइट लैंडिंग की तैयारी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास जारी है, जहाँ पहली बार लड़ाकू विमान उतर रहे हैं. आज मिराज, सुखोई, जगुआर और राफेल समेत कई फाइटर जेट्स की नाइट लैंडिंग की प्रैक्टिस होगी, जिसके लिए रिहर्सल चल रही है. यह हवाई पट्टी आपातकाल में एयरबेस की तरह काम कर सके, इसके लिए इसे तैयार किया गया है; संवाददाता शिवानी के अनुसार, "उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश हो गया है, जिसके पास नाइट लैंडिंग की फैसिलिटीज है". इस युद्धाभ्यास में दिन और रात दोनों समय के ऑपरेशन शामिल हैं, जिसमें 'टच एंड गो' जैसी प्रैक्टिस की जा रही हैं.