scorecardresearch

Chhattisgarh Flood: छत्तीसगढ़ में नाव से घर लौट रहा शख्स नदी में फंसा शख्स, वायुसेना ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हालात खराब हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शबरी नदी में एक शख्स 16 घंटे तक फंसा रहा। ओडिशा के मरकनगिरी का रहने वाला यह शख्स नाव पलटने के बाद पानी के तेज बहाव के बीच झाड़ियों को पकड़कर अपनी जान बचाए हुए था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। नदी में तेज बहाव और बड़े पत्थरों के कारण मोटर बोट से बचाव संभव नहीं था। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने वायुसेना की मदद ली। ड्रोन की मदद से शख्स की लोकेशन ट्रेस की गई और फिर एमआई-17 हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। वायुसेना के एक जवान ने रस्सी के सहारे नीचे उतरकर शख्स का हौसला बढ़ाया और उसे सुरक्षित हेलिकॉप्टर में खींच लिया गया।