भारतीय वायुसेना वक्त-वक्त पर अलग अलग शहरों में कई एयर शो का प्रदर्शन करती रही है. मगर आज का दिन कुछ खास था. दरअसल जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे होने और जम्मू वायु सेना स्टेशन की डायमंड जुबली पर एक खास एअर शो हुआ, जिसमें वायुसेना के शूरवीरों ने अपनी काबिलियत दिखाई. जम्मू में हुए इस एअर शो में MI-17 हेलिकॉप्टरों के डिस्पले के साथ एयर वॉरियर ड्रिल टीम, आकाशगंगा डेयरडेविल स्काई डाइविंग टीम ने आसमान में अपने करतब दिखाए.
Indian Air Force has been performing many air shows in different cities from time to time. But today was something special. In fact, on the completion of 76 years of merger of Jammu and Kashmir with India and the Diamond Jubilee of Jammu Air Force Station, a special air show was held in which the bravehearts of the Air Force showed their capability.