scorecardresearch

Indian Air Force को मिलेगी नई ताकत, तेजस विमानों के लिए अमेरिकी इंजन की डिलीवरी शुरू

भारत की वायुसेना अब और ताकतवर होने जा रही है क्योंकि तेजस विमान की रफ्तार अब और तेज हो जाएगी. दरअसल अमेरिका ने भारत को दूसरा जीई ऐफ़ 404 इंजन सौंप दिया है. तेजस का निर्माण कर रही कंपनी हेच ए एल को इस साल के आखिर तक ऐसे 12 इंजन मिल जाएंगे. इसका सीधा मतलब है कि भारतीय वायुसेना को अगले साल मार्च तक 12 तेजस मार्क वॅन ए लड़ाकू विमान मिलने की संभावना है. देसी लड़ाकू विमान तेजस मार्क ए के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक ने इंजन की डिलीवरी शुरू कर दी है. जीई ऐफ़ 404 आई एन 20 इंजन तेजस लड़ाकू विमान एलसीए मार्क वॅन ए में लगाया जाएगा. ये तेजस जेट की रफ्तार को बढ़ाकर उसे और ताकतवर बनाता है. इंजन को तेजस बना रही सरकारी कंपनी हेच ए एल को सौंपा गया है. जीई 404 इंजन को ऐफ़ 404 इंजन जीई ऐरोस्पेस की तरफ से डेवलॅप किया गया है. जीई 404 अपनी कैटेगरी के मल्टी पर्पस इंजनों में से एक है. इस इंजन को चैलेंजिंग मशीनों के प्रोग्राम के लिए डिज़ैन किया गया है. ये इंजन £17,700 की क्षमता वाला है. नए इंजन और नई ताकत के साथ आसमान पर उड़ता भारत का तेजस दुनिया के लिए डिफेंस में हिंदुस्तान के बढ़ती ताकत का संदेश होगा.