रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सितंबर में भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान की डिलीवरी दे सकता है. इन विमानों में वेपंस इंटीग्रेशन किया जाएगा.. इसके अलावा रक्षा सचिव ने ये भी कहा कि सरकार HAL के साथ 97 और तेजस खरीदने का नया करार करने जा रही है.