केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 एलसीए मार्क वॅन ए फाइट जेट खरीदने के लिए 62,000 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इससे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को इन एयरक्रॉफ्ट को बनाने का ऑर्डर मिलेगा. यह मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देगा. ये नए विमान वायुसेना के पुराने मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेंगे, जिन्हें इसी साल 19 सितंबर को सेवा से हटाया जा रहा है.