scorecardresearch

Tejas Fighter Jet: 62 हजार करोड़ की डील को मंजूरी, भारतीय वायुसेना को मिलेंगे 97 तेजस फाइटर जेट, एयरफोर्स को मिलेगी बड़ी ताकत

भारतीय वायुसेना के लिए संतानवे एलसीए तेजस मार्क वन ए लड़ाकू विमानों की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह डील 62,000 करोड़ रुपये की है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड इन विमानों का उत्पादन करेगा. यह फैसला मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह निर्णय भारतीय वायुसेना को आधुनिक बनाएगा और देश के छोटे तथा मध्यम उद्यमों को भी रक्षा क्षेत्र में व्यापार का अवसर देगा.