scorecardresearch

Sukhoi: वायुसेना को मिलेंगे 12 नए सुखोई, HAL को दिया गया 10 हजार करोड़ का टेंडर

वायुसेना के स्क्वाड्रन ताकत को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 'हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड' (HAL) को 10 हजार करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है. इसके तहत वायुसेना के लिए 12 सुखोई-30 फाइटर जेट हासिल किए जाएंगे. सुखोई-30 एमकेआई एक मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है, जो कई तरह के हथियारों को संभालने के काबिल है. इसमें अस्त्र एमके-1 लॉन्ग रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल, ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल और कई तरह के बम फिट किए जा सकते हैं.

To increase the squadron strength of the Air Force, the Defense Ministry has issued a tender worth Rs 10 thousand crore to 'Hindustan Aeronautics Limited' (HAL).