scorecardresearch

Bofors Guns: बोफोर्स तोपों को मिला नया इंजन, सेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा! जानिए इनकी खासियत

भारतीय सेना के इंजीनियरों ने बोफोर्स तोपों को आधुनिक इंजन से लैस किया है. सेना की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकानिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर ने इन तोपों को अपग्रेड किया है. अब इनमें आधुनिक कमिंस इंजन लगाए गए हैं, जिनका उपयोग स्वदेशी धनुष तोपों में भी होता है. इस अपग्रेड से बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल और अधिक समय तक किया जा सकेगा. इससे इन पर भरोसा बना रहेगा और इनके रखरखाव का खर्च भी कम होगा. करीब 40 साल पहले भारतीय सेना में शामिल की गई इन तोपों ने कई मौकों पर अपनी क्षमता साबित की है. भारत ने 1986 में स्वीडन की एबी बोफोर्स कंपनी से 410 तोपें खरीदी थीं. 1999 के कारगिल युद्ध में इन तोपों ने पाकिस्तान को मात देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इनका प्रदर्शन असाधारण रहा. इनकी 'शूट एंड स्कूट' क्षमता ने दुश्मन के जवाबी हमलों को नाकाम किया. कारगिल के बाद नियंत्रण रेखा पर और 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी इनका उपयोग हुआ. इनकी रेंज 30 से 40 किलोमीटर है और ये 360 डिग्री घूमकर गोले दाग सकती हैं. आधुनिक इंजन से लैस ये तोपें अब और भी ताकतवर होकर देश की सेवा के लिए तैयार हैं.