scorecardresearch

Jammu-Punjab में बाढ़ का कहर, देवदूत बनी सेना, टूटे पुल की जगह बनाया बेली ब्रिज

पंजाब और जम्मू कश्मीर भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके चलते राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है. सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू में, तवी नदी के उफान पर आने से पुल नंबर चार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात ठप हो गया. इसके जवाब में, भारतीय सेना के इंजीनियर्स ने एक अस्थायी बेली ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया है. मौके पर मौजूद संवाददाता के अनुसार, "भारतीय सेना के जो इंजीनियर्स हैं जो भारतीय सेना के सैनिक हैं वो कार्य में जुटे हुए हैं और युद्ध स्तर पर यहां पर कार्य लगातार जारी है" सेना की इस त्वरित कार्रवाई का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क को फिर से स्थापित करना है.