पंजाब इस समय भारी बाढ़ से जूझ रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसी विकट स्थिति में सेना के जवान देवदूत बनकर सामने आए हैं और बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. सेना ने माधोपुर हेड वर्कर्स के पास एक दुर्लभ ऑपरेशन में सीआरपीएफ के 22 जवानों समेत कुल 25 लोगों की जान बचाई थी. इसी तरह का एक और खतरनाक ऑपरेशन पंजाब के गुरदासपुर जिले में अंजाम दिया गया, जहां बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित लसिया इलाके में लोग फंसे हुए थे. सेना के जांबाज पायलटों ने हेलीकॉप्टर्स का उपयोग कर टापू जैसी जगह फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पायलटों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह सुनिश्चित किया कि हर एक फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित वहां से बाहर लाया जाए. अन्य एविएशन यूनिट्स के पायलटों ने तीन चीता हेलीकॉप्टर्स के जरिए 27 फंसे हुए लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की है, जिससे यह साबित होता है कि वे देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं.