scorecardresearch

Indian Army Sniper Training: सरहद पर सेना का शौर्य, स्नाइपर और स्वदेशी हथियारों का दिखा दम

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना देश के दुश्मनों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को धार दे रही है. कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सेना ने स्नाइपर ट्रेनिंग का सफल आयोजन किया. इस ट्रेनिंग में जवानों की स्नाइपिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाया गया. सेना ने एलएसी और एलओसी पर बढ़ रही चुनौतियों से निपटने के लिए स्नाइपर ट्रेनिंग में बदलाव किया है. एक अधिकारी ने बताया, 'ये लोग हैली मार्क्समेन्टशिप, सर्वाइवल और लॉन्ग रेंज सर्वेलेंस में माहिर होते हैं. यहाँ पर हम स्नाइपर नोड में फॉर्मेशन की ट्रेनिंग कराते हैं.