scorecardresearch

AFSPA: भारतीय सेना आतंकवाद निपटने के लिए Jammu-Kashmir Police को दे रही विशेष ट्रेनिंग, देखिए रिपोर्ट

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल अधिनियम यानी AFSPA को वापस लेने पर विचार करेगी और आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा की कमान सेना के हाथों से निकालकर जम्मू कश्मीर पुलिस को दी जाएगी. देखा जाए तो अब इसी से संबंधित एक खबर सामने आ रही है. भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दे रही है. इससे पुलिसकर्मियों को आतंकवाद से निपटने में काफी कुछ सीखने को मिलेगा. ये ट्रेनिंग डोडा में बदरवा के भालरा स्थित व्हाइट नाइट कोर बैटल स्कूल में दी जा रही है. भारतीय सेना पुलिस को एंटी टेरर ऑपरेशन के लिए कर रही तैयार है. इससे पहले भी पुलिस सेना के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में कई ऑपरेशन में काम कर रही हैं.

In this Video, Recently, Indian Army is preparing the police for anti-terror operation. Even before this, the police along with the army are working in many operations in Jammu and Kashmir.