scorecardresearch

Army News: पुंछ में सेना का शौर्य और सम्मान, पूर्व सैनिकों के लिए मेगा इवेंट, हैरतअंगेज करतब

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक विशाल रैली का आयोजन किया. यह रैली बलमोई बटालियन और कृष्णा घाटी ब्रिगेड की ओर से पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने की एक कोशिश थी. इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक और उनके परिवार के लोग शामिल हुए. रैली की शुरुआत शांति और आजादी का पैगाम देते कबूतरों को उड़ाकर हुई. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें घाटी के युवा डांसर्स और गायकों ने अपने हुनर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में कई तरह के गेम्स भी हुए, जिसमें लोगों ने एलईडी टीवी और साइकिल जैसे इनाम जीते. गीत, संगीत और गेम्स के अलावा, जवानों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए, जिनमें तलवारबाजी, लाठी युद्ध, दांतों से सेना की गाड़ी खींचना और बाहुबल से दो बाइक्स को रोकना शामिल था. इंडियन आर्मी की 30 पंजाब ने वीर नारियों और दिव्यांगों को व्हीलचेयर से सम्मानित किया, साथ ही ऑपरेशन संदूर में अच्छा काम करने वालों को ट्रॉफी और अवार्ड दिए गए. इस तरह के आयोजनों से सेना और आम लोगों के बीच संवाद कायम होता है और युवाओं को देश सेवा के लिए सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिलती है.