स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राजधानी से लेकर देश की सीमाओं तक सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले सरहदों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. भारतीय सेना के जवान नियंत्रण रेखा पर अभ्यास कर रहे हैं. सीमा पार से होने वाली किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने की पूरी तैयारी की गई है. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. घने जंगलों के बीच ऑपरेशन के दौरान जवान लैंड माइंस और आईडी से बचने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. सेना के काफिलों पर आतंकी हमलों को नाकाम करने का अभ्यास भी लगातार किया जा रहा है. ऑपरेशन सफल होने पर "भारत माता की जय" और "वंदेमातरम" का जयघोष होता है. यह भारतीय सेना के शूरवीरों का जोश और जज्बा दर्शाता है जो विषम परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं.