scorecardresearch

Jammu Kashmir Flood: जम्मू कश्मीर में सेना का ड्रोन ऑपरेशन, बाढ़ पीड़ितों तक पहुंची मदद

जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना ने ड्रोन ऑपरेशन लॉन्च किया है. कठुआ के दूरदराज के इलाकों में सेना आसमान के जरिए लोगों तक मदद पहुंचा रही है. दो दिनों तक चले इस ऑपरेशन के तहत 300 किलो तक की राहत सामग्री भेजी गई है. बेतहाशा बारिश और बादल फटने से कुछ हिस्सों का संपर्क दूसरे इलाकों से टूट गया था, जिससे सड़क मार्ग से पहुंचना नामुमकिन हो गया था. सेना के गुर्ज डिवीजन ने स्थानीय प्रशासन की मदद से यह ड्रोन ऑपरेशन शुरू किया. इन ड्रोन की मदद से दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों तक खाना, पानी, दवाएं और दूसरे जरूरी सामानों की सप्लाई की जा रही है. रविवार को 150 किलो और सोमवार को भी करीब 150 किलो राहत सामग्री पहुंचाई गई. यह राहत उन 16 परिवारों के लिए वरदान साबित हुई जो पिछले 20 दिनों से मदद का इंतजार कर रहे थे. गुर्ज डिवीजन के साथ सेना के राइजिंग स्टार के जवान भी 17 अगस्त के बाद से लगातार मदद पहुंचा रहे हैं. "इन प्रयास ने साबित कर दिया है कि आपदा के इस मुश्किल वक्त में सेना के जवान हर कदम पर देश के नागरिक के साथ राहें भले ही कठिन हों, लेकिन ये जवान लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं"