scorecardresearch

Operation Sindoor: स्वर्ण मंदिर पर 8 मई को पाक ने किया था ड्रोन हमला, भारतीय सेना ने ऐसे किया था विफल

भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सीमा के पास चार पाकिस्तानी पोस्टों को नष्ट कर दिया, जिनसे रिहायशी इलाकों और भारतीय सेना की पोस्टों पर गोलीबारी हो रही थी। एक मेजर ने बताया, "हमने उन चारों पोस्टों को डायरेक्ट और इनडैरेक्ट वेपन्स की मदद से सभी पोस्टों को मिट्टी में मिला दिया।" इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी ड्रोन हमलों से सुरक्षित रखा, जिसमें आकाश मिसाइल प्रणाली और एल70 एयर डिफेंस गन ने भूमिका निभाई; 8 मई को स्वर्ण मंदिर पर एक ड्रोन हमले को विफल कर दिया गया।