scorecardresearch

Poonch: बॉर्डर पास के गांवों में पहुंच रहे भारतीय सेना के जवान, जरूरतमंदों की कर रहे मदद

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 9 मई की रात को हुई फायरिंग के बाद, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स सीमावर्ती गांवों में प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उनकी सुध ले रही है. जवान घर-घर जाकर जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सहायता, दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान कर रहे हैं. एक आभारी स्थानीय निवासी ने बताया, "इंडियन आर्मी हमारे आए हैं यहां पे बहुत ज्यादा उनके हेल्प की हेल्प किए...किसी चीज़ की कोई भी जरूरत हो तो हम उसको अभी बताओ तो वो पूरा कर सकते हैं" सेना के जवान न केवल तात्कालिक उपचार और मदद दे रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को सुनकर उनके स्थायी समाधान का भरोसा भी दिला रहे हैं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और सहयोग की भावना मजबूत हो रही है.