लखनऊ(Lucknow) में आज सशस्त्र सैन्य समारोह(Armed Forces Ceremony) का आज दूसरा दिन है. कल सीएम योगी(CM Yogi) की मौजूदगी में इसका शुभारंभ हुआ था. तीन दिनों के इस समारोह में भारतीय सेना, नौसेना(Indian Navy) और वायु सेना(Air Force) के नये सैन्य उपकरणों, हेलिकॉप्टरों, टैंक, और तोप की प्रदर्शनी लगाई गई है. साथ ही सेना के जवानों ने अपने रणकौशल का भी शानदार प्रदर्शन किया.