उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में भारतीय सेना 'खैरियत पेट्रोल' अभियान चला रही है। 'ऑपरेशन से दूर' के बाद और 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हुए नुकसान के पश्चात, अब सीजफायर के बीच सेना लोगों का हालचाल जान रही है और जरूरतमंदों की मदद कर रही है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "मैं इंडियन आर्मी का बहुत शुक्रगुजार हूँ...आर्मी हमारे घरों में गयी लोगों को पूछा किसी को कोई तकलीफ नहीं।" सेना के राणा बटालियन द्वारा बगतोर में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जिससे सेना और आम लोगों के बीच रिश्ता मजबूत हो रहा है।