पंजाब के फिरोजपुर जिले के तरावली गांव में रहने वाले 10 साल के श्रवण सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के जवानों की मदद की थी. श्रवण जवानों के लिए रोजाना घर से चाय, पानी, लस्सी और खाना लेकर जाते थे. सेना ने श्रवण को सम्मानित किया. अब भारतीय सेना ने श्रवण की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया है. श्रवण का दाखिला एक प्राइवेट स्कूल में कराया गया है और उसे कॉपी, किताब, बैग और ड्रेस उपलब्ध कराई गई है. श्रवण को डायबिटीज़ की समस्या है, जिसका इलाज भी अब सेना की ओर से कराया जाएगा.