अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के कई अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री ने शुभांशु शुक्ला के हौसले की सराहना की और उनकी उपलब्धियों को सराहा। दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और गगनयान जैसे महत्वपूर्ण मिशनों पर भी चर्चा हुई। शुभांशु शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष से वापस आने पर शरीर में कई बदलाव होते हैं, और चलने में भी कठिनाई होती है।