scorecardresearch

Space से लौटे Shubhanshu Shukla, परिवार से मिलन पर कही दिल छू लेने वाली बात

18 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु धरती पर वापस लौट आए हैं. अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु फिलहाल ह्यूस्टन में क्वारंटाइन में हैं और 23 जुलाई तक वहीं रहेंगे. इस दौरान उनका मिलना-जुलना सीमित है. अंतरिक्ष से लौटकर जब शुभांशु अपनी पत्नी और बेटे से मिले, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. शुभांशु ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'पृथ्वी पर वापस आना अपने परिवार को बाहों में लेना घर जैसा लगा.' उन्होंने यह भी बताया कि क्वारंटाइन के दौरान परिवार से मिलने के लिए आठ मीटर की दूरी बनाए रखनी पड़ती थी और छोटे बच्चों को यह बताना पड़ता था कि उनके हाथों में कीटाणु हैं, इसलिए वे अपने पिता को छू नहीं सकते. हर बार जब उनका बेटा मिलने आता था, तो अपनी माँ से पूछता था कि क्या वह हाथ धोकर पिता को छू सकता है. शुभांशु ने कहा कि यह उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था. शुभांशु ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि 'अंतरिक्ष उड़ान अद्भुत होती है लेकिन लंबे समय के बाद अपने प्रियजनों को देखना उतना ही अद्भुत होता है.' उन्होंने लोगों से आज ही किसी अपने को गले लगाने और प्यार जताने का आग्रह किया. यह तस्वीर त्याग, तपस्या और सफलता के बाद खुशी के एहसास का एक दस्तावेज है.