scorecardresearch

लूडो खेलते-खेलते हिन्दुस्तानी लड़का और पाकिस्तानी लड़की को हुआ प्यार, घर से भागकर नेपाल में की शादी

अब आपको बताते हैं एक अनोखी प्रेम कहानी के बारे में. ये लव स्टोरी है मुलायम और इकरा की. दोनों के बीच वर्चुअल लूडो खेलते-खेलते लव हुआ और प्यार के खेल में बात आगे बढ़ी. लेकिन दोनों के दरम्यां फासला सरहदों का था. मुलायम इंडिया से है और इकरा का ताल्लुक पाकिस्तान से... दोनों चोरी-छिपे अपने घरों से भागे और नेपाल में जाकर शादी कर ली और फिर बिहार के रास्ते भारत आ गए... ये जोड़ा पहचान छिपाकर, कानून को धोखा देकर सुकून से बेंलगुरू में रह रहा था कि एक फोन कॉल ने इकरा की हकीकत सुरक्षा एजेंसियों के सामने ला दी... खुफिया एजेंसियों ने इकरा को उस समय पकड़ा जब वह पाकिस्तान में अपने घरवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी.... इसके बाद इकरा को भारत-पाक सीमा पर अधिकारियों के हवाले कर पाकिस्तान भेज दिया गया है.

Now tell you about a unique love story. This is the love story of Mulayam and Iqra. The two fell in love while playing virtual Ludo and the matter progressed in the game of love. But the distance between the two was of borders. Mulayam is from India and Iqra is from Pakistan... Both secretly ran away from their homes and got married in Nepal and then came to India via Bihar... This couple is living peacefully by hiding their identity, cheating the law It was while living in Bangalore that a phone call exposed Iqra's reality to the security agencies.