scorecardresearch

Indian Coast Guard की बचाव टीम ने रोमानिया के क्रू मेंबर को बचाया, देखिए सांसे थामने वाला रेस्क्यू

अब आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि हिंदुस्तान के तट रक्षक बल ना केवल समुद्री सीमा के निगेहबान हैं. बल्कि जरूरत पड़ने पर वो जिंदगी बचाने वाले देवदूत भी बन सकते हैं. दरअसल इंडियन कोस्ट गार्ड की बचाव टीम, रोमानिया चालक दल के एक सदस्य की जिंदगी को वक्त रहते बचाते हुए राजकोट ले गई.बता दें कि अरब सागर में एक विदेशी व्यापारिक जहाज पर रोमानिया चालक दल सवार था. इनमें से एक सदस्य को दिल का दौरा पड़ा तो देखिए कैसे इंडियन कोस्ट गार्ड ने हेलिकॉप्टर के जरिए डैक से उसे एयरलिफ्ट किया.

Now let us show you some such pictures, which are enough to tell that the Indian Coast Guard is not only the watchdog of the sea border. Rather, if needed, they can also become life-saving angels. In fact, the rescue team of the Indian Coast Guard, while saving the life of a member of the Romania crew, took him to Rajkot in time.