इंडियन कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में डूब रहे जहाज से 22 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. हालांकि खराब मौसम के बीच इंडियन कोस्ट गार्ड के सामने चुनौती काफी बड़ी थी लेकिन ध्रुव जैसे हेलीकॉप्टर की मदद से इस रेस्क्यू को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. विशाल समुद्र की ताकतवर लहरों के बीच फंसे 22 लोगों को बचाना बेहद मुश्किल था लेकिन अपनी जान दांव पर लगाकर सबको सुरक्षित बचा लिया गया.
The Indian Coast Guard rescued 22 people safely from a sinking ship in the Arabian Sea. Although the challenge in front of the Indian Coast Guard in the midst of bad weather was huge, but with the help of a helicopter like Dhruv, this rescue was carried out successfully.