scorecardresearch

Operation Olivia: क्या है ऑपरेशन ओलिविया? जिसमें भारतीय तटरक्षक बल कर रही है कछुओं को बचाने का प्रयास

भारतीय तटरक्षक बल 'ऑपरेशन ओलिविया' के तहत विलुप्त होने की कगार पर खड़े ओलिव रिडले कछुओं की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल कर रहा है. भारत का पूर्वी तट, विशेष रूप से ओडिशा का गहिल माथा बीच, इन कछुओं के लिए एक प्रमुख प्रजनन स्थल है, जहाँ प्रतिवर्ष 8 लाख से अधिक कछुए आते हैं. इस मिशन के अंतर्गत भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्री संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए 5387 सतही गश्ती उड़ानें और 1768 हवाई निगरानी मिशन संचालित किए हैं, साथ ही अवैध मछली पकड़ने वाली 366 नावों को भी हिरासत में लिया है.