scorecardresearch

Indian Artillery Power: ATAGS, धनुष और सारंग, भारतीयों स्देशी तोपों के आगे दुश्मन बेदम, जानिए इसकी खासियत

भारत की सेना की आर्टिलरी शक्ति आज दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है. हाल के वर्षों में भारत ने अपनी धरती पर सैन्य उपकरणों का निर्माण तेजी से बढ़ाया है. इससे देश का आयुध भंडार स्वदेशी आर्टिलरी से लैस हो रहा है. जब ये 'मेड इन इंडिया' हथियार सेना के जवानों के हाथों में आते हैं, तो दुश्मनों पर आग बरसती है.