scorecardresearch

Grenade गिराने वाला स्वदेशी Drone: पिन खींचेगा, दुश्मन को मिटाएगा, सैनिक सुरक्षित

भारत ने एक ऐसे स्वदेशी ड्रोन को तैयार किया है जो लेजर हथियार, बम या मिसाइल की जगह ग्रेनेड गिराने में सक्षम है. यह ड्रोन अपने हैंडलर से 7.5 किलोमीटर दूर जाकर दुश्मन को निशाना बना सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह ग्रेनेड की पिन को भी खुद ही खोलेगा और फिर लक्ष्य पर विस्फोट करेगा. अहमदाबाद की एक कंपनी ने इस ड्रोन को बनाया है. यह ड्रोन 500 मीटर की ऊंचाई पर 7.5 किलोमीटर तक जाकर लक्ष्य को भेदकर वापस आ सकता है. इसका वजन 2.5 किलो है और यह 40 नॉट्स यानी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति में भी काम कर सकता है. इस ड्रोन से सैनिकों की जान का जोखिम कम होगा क्योंकि उन्हें युद्ध क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा. ड्रोन बनाने वाले ने बताया कि "कोई भी सिपॉय जा नहीं रहा. फील्ड पे वो सिर्फ एक किलोमीटर दूर तीन किलोमीटर दूर ये ड्रोन को हमने 7.5 किलोमीटर दूर से उड़ाया. कोई नुकसान हम लोगों का होगा ही नहीं" सेना की तरफ से इस ड्रोन का ट्रायल चल रहा है और 20 से अधिक ड्रोन के ऑर्डर दिए गए हैं. यह ड्रोन घुसपैठ जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने में बड़ी भूमिका निभा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने ड्रोन का इस्तेमाल किया था. इजराइल-गाजा और रूस-यूक्रेन युद्ध में भी ड्रोन का उपयोग हुआ है. यह ड्रोन युद्ध की दिशा बदलने वाला हथियार साबित हो रहा है.