भारत की जानी-मानी मेन्टलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह ने इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में देश का मान बढ़ाया है. उन्हें इस प्रतिष्ठित आयोजन में 'बेस्ट मैजिक क्रिएटर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान, जिसे जादू का ओलंपिक भी कहा जाता है, दुनिया भर के मैजिशियन के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. FISM के 2025 संस्करण में ऑनलाइन क्रिएटर्स के लिए यह एक नई कैटेगरी शुरू की गई थी, जिसमें सुहानी ने जैक रॉड्स और जेसन लटानिए जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को पछाड़कर यह खिताब जीता. अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सुहानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कर दिया दोस्तों हम जीत गए एक जादूगर को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान, शुक्रिया" 35 वर्षीय सुहानी पिछले 25 सालों से मैजिक शो कर रही हैं और उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा 'जादू परी' की उपाधि भी दी जा चुकी है.