मेंटलिस्ट सुहानी शाह ने इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में 'बेस्ट मैजिक क्रिएटर' का अवार्ड जीतकर वैश्विक मंच पर भारत का परचम लहराया है. इस अवार्ड को जादू का ओलंपिक और फिल्म का ऑस्कर भी कहा जाता है. सुहानी शाह ने 6 साल की उम्र से ही जादू दिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने 7 साल की उम्र में अहमदाबाद के ठाकुर भाई देसाई हॉल में अपना पहला स्टेज परफॉरमेंस दिया था. सुहानी ने पहली कक्षा के बाद ही स्कूल छोड़ दिया था और उनके माता-पिता ने इस फैसले में उनका साथ दिया. सुहानी शाह ने कहा, "आज इस बात की खुशी है कि जो मेरी कला है, जो इस देश की प्राचीन कला है, इंडिया है सो मच ऑफ़ मैजिक दी वर्ल्ड नीडेड टु सी इट एंड नाउ दे हॅव। थैंक यू फॉर मेकिंग मी दी वॅन इश्यू इट टु देम।" वह बड़े-बड़े दिग्गजों के मन की बात पढ़कर पूरी दुनिया को स्तब्ध कर देती हैं.