भारत ने अपनी सामरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हाल ही में कई महत्वपूर्ण मिसाइल परीक्षण किए हैं. इनमें अग्नि-1, पृथ्वी-2 और प्रलय जैसी स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं, जिनकी मारक क्षमता और सटीकता परखी गई. इन परीक्षणों की देखरेख स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड ने की, जिसके पास देश के परमाणु हथियारों का जिम्मा है. अग्नि-1 मिसाइल 700 से 1200 किलोमीटर तक की रेंज रखती है और परमाणु या पारंपरिक वॉरहेड ले जा सकती है. पृथ्वी-2 सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल है, जिसकी रेंज 250 से 350 किलोमीटर है और यह 500 से 1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है. प्रलय मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक हमला कर सकती है और उड़ान के दौरान अपना रास्ता बदलने की क्षमता रखती है.