भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने मल्टी इन्फ्लुएंशियल ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है. यह अत्याधुनिक माइन दुश्मन के स्टील्थ जहाजों और पनडुब्बियों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर सकती है, जिसमें कई तरह के सेंसर लगे हैं. पूरी तरह स्वदेशी MIGM को जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा, जिससे समुद्र के नीचे भारत की मारक क्षमता बढ़ेगी.