scorecardresearch

Navy Beating Retreat: गेटवे ऑफ इंडिया पर हुआ नेवी का शानदार कार्यक्रम, बीटिंग रिट्रीट में कमांडो ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

मुंबई में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में नौसेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया. इस शानदार समारोह के साथ ही नेवी वीक का समापन हो गया. इस कार्यक्रम में नेवी के बैंड की धुन सुनकर सभी दर्शक जोश से भर गए. अब बारी थी नौसेना के पराक्रम के प्रदर्शन की. जब नेवी के सी किंग हेलिकॉप्टर आसमान में पहुंचे तो उनकी आवाज से पूरा गेट वे ऑफ इंडिया गूंजने लगा. सी किंग हेलिकॉप्टरों के बाद स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव नौसेना के जांबांजों को लेकर आसमान में पहुंचा. देखिये नेवी के शौर्य की अद्भुत तस्वीरें.

Like every year, this time too the Beating Retreat program of Navy Week was celebrated in a grand style at the Gateway of India. When Navy personnel in white uniform gathered for the traditional parade, all eyes were fixed on them.