भारत को समंदर में एक नई शक्ति मिली है. नौसेना ने लंबी दूरी के एंटी सबमरीन रॉकेट का सफल परीक्षण किया है. कई दिनों तक चले यूज़र ट्रायल के बाद इस नए हथियार को जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा. इस रॉकेट के शामिल होने से नौसेना की ताकत में वृद्धि होगी. यह समंदर में हिंदुस्तान की शक्ति का प्रमाण है. एक्सटेंडेड रेंज एंटी सबमरीन रॉकेट (ईआरएएसआर) के सफल परीक्षण से भारत के दुश्मनों की बेचैनी बढ़ी है.