scorecardresearch

India की दोहरी शक्ति: अरब सागर में नौसेना, अरुणाचल में थलसेना का युद्धाभ्यास

भारतीय सेनाएं अपनी तैयारी को धार दे रही हैं. एक ओर भारतीय नौसेना अरब सागर में दो दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास कर रही है. इस युद्धाभ्यास में नौसेना दुश्मन की हर चाल और हरकत से निपटने की रणनीति परख रही है. इसमें जंगी जहाज, डिस्ट्रॉयर, टोही पोत, पनडुब्बियां और आधुनिक उपकरण शामिल हैं. यह अभ्यास गुजरात के पोरबंदर और ओखा तट पर हो रहा है. पाकिस्तान की नौसेना भी अपनी समुद्री सीमा में अभ्यास कर रही है, जो भारतीय नौसेना के अभ्यास स्थल से 60 नॉटिकल मील दूर है. दोनों देशों ने इसके लिए नोटिस टु एयरमैन जारी किया है. ऑपरेशन सिंदूर के लगभग चार महीने बाद यह पहला मौका है जब दोनों देश अरब सागर में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना ने समुद्री इलाकों में अपने जंगी जहाजों को अलर्ट पर रखा था और एंटी-शिप व एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग का अभ्यास किया था.