scorecardresearch

INS Vikrant: भारतीय नौसेना ने रच दिया एक और कीर्तिमान, अंधेरे में कराई मिग-29 के फाइटर जेट की सफल लैंडिंग

24 मई को भारतीय नौसेना ने एक और कीर्तिमान रच दिया. भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत पर पहली बार रात में मिग-29 के फाइटर जेट की लैंडिंग कराई गई. यह एक बड़ी सफलता है. यानी जंग के दौरान हमारे फाइटर जेट रात में भी एयरक्राफ्ट करियर पर लैंडिंग कर पाएंगे. इससे दुश्मन पर हमला करना, जासूसी करना आसान हो जाएगा.

On 24 May, the Indian Navy created another record. For the first time, a MiG-29 fighter jet made a night landing on the Indian Navy's aircraft carrier INS Vikrant. This is a huge success. That is, during the war, our fighter jets will be able to land on aircraft carriers even at night. This will make it easier to attack and spy on the enemy.