scorecardresearch

Indian Navy: नौसेना की ताकत को डबल डोज! इंडियन नेवीव में शामिल हुए INS उदयगिरी-हिमगिरी, जानिए इनकी खासियत

भारतीय नौसेना को आज स्वदेशीकरण का दोहरा लाभ मिला है। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में नौसेना के युद्धपोत उदयगिरी और हिमगिरी को एक साथ शामिल किया गया। इन दोनों युद्धपोतों को 75 फीसदी स्वदेशी सामग्री से तैयार किया गया है। भारतीय नौसेना इन 12 फिगेट आईएनएस उदयगिरी और हिमगिरी को कमीशन कर अपनी समुद्री ताकत में वृद्धि करेगी। ये पोत प्रोजेक्ट 17ए के अत्याधुनिक श्रेणी के हैं, जो मिसाइल और बराक-1 सिस्टम से सुसज्जित हैं।