scorecardresearch

INS Nistar Commissioned: INS निस्तार नौसेना में शामिल, 9,350 टन वजनी और 120 मीटर है लंबा..जानिए खास बातें

भारतीय नौसेना के बेड़े में आज आईएनएस निस्तार शामिल किया गया है. यह पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल है जिसे गहरे समुद्र में गोताखोरी और बचाव अभियानों के लिए बनाया गया है. इसका निर्माण हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने 80 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक से किया है, जो आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण है. देखें खास रिपोर्ट.