scorecardresearch

INS Nistar: रक्षा क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबर, भारतीय नौसेना में शामिल होगा स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल INS निस्तार

भारतीय नौसेना की शक्ति में वृद्धि हुई है। नौसेना के बेड़े में आज एक नया वेसल, आईएनएस निस्तार, शामिल हो गया है. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने विशाखापट्टनम में स्वदेश निर्मित पहले डाइविंग सपोर्ट वेसल को भारतीय नौसेना को आधिकारिक तौर पर सौंपा है. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे. इस वेसल को लगभग 75% स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया है. 'निस्तार' नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. 'निस्तार' का अर्थ मुक्ति, बचाव या मोक्ष होता है.