scorecardresearch

Indian Navy: हिंद महासागर में बढ़ेगी भारत की ताकत... नौसेना में आज एक साथ शामिल होंगे युद्धपोत 'उदयगिरी' और 'हिमगिरी'

भारतीय नौसेना के बेड़े में आज दो नए युद्धपोत, आईएनएस उदयगिरी और आईएनएस हिमगिरी, शामिल हो गए हैं. ये दोनों युद्धपोत प्रोजेक्ट 17ए के तहत देश में ही निर्मित किए गए हैं. यह पहली बार है जब देश के दो बड़े शिपयार्ड में बने युद्धपोतों को एक साथ नौसेना में कमीशन किया गया है. नौसेना के अनुसार, यह केवल कमिशनिंग नहीं, बल्कि 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की ताकत दिखाने का अवसर है. ये दोनों ही स्टील फ्रिगेट पूरी तरह से देश में डिजाइन और विकसित किए गए हैं. उदयगिरी को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने और हिमगिरी को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने तैयार किया है.