समंदर में चीनी दखल को चुनौती देते हुए भारतीय नौसेना ने अपना दम दिखाया. अरब सागर में इंडियन नेवी ने सबसे बड़ी एक्सरसाइज कर परोक्ष रूप से चीन के सामने चुनौती पेश की. ऐसा पहली बार हुआ कि नौसेना ने अपने दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रमादित्य व विक्रांत को एकसाथ समुद्र में उतारा. INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत से करीब तीन दर्जन फाइटर विमानों ने उड़ान भरी. हवा से लेकर समुद्र के भीतर तक भारत का शक्ति प्रदर्शन जारी रहा.
A different roar would have been felt in the waves of the Arabian Sea on Saturday. The roar of the Indian Navy with two aircraft carriers must have reached the ears of China. An entire Navy contingent led by INS Vikramaditya and INS Vikrant was engaged in maneuvers.