रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी शानदार खबर आ रही है. भारतीय नौसेना ने पनडुब्बी रोधी मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है. ये परीक्षण ओडिशा में बालासोर के तट पर सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण है. आप को बता दें कि ये अगली पीढ़ी का मिसाइल सिस्टम है, जो लाइटवेट टॉरपीडो डिलीवरी सिस्टम पर आधारित है. खास बात ये है कि DRDO ने ही इसे डिजाइन किया और अंतिम रुप भी दिया. तो संमदर में अब किसी के भी नापाक इरादे कामयाब नहीं होंगे.
In This Video, Indian Navy has successfully tested anti-submarine missile system. This test is the successful test of Supersonic Missile Assisted Release of Torpedo Missile System off the coast of Balasore in Odisha.