भारतीय नौसेना को समंदर में एक नई ताकत मिली है. नौसेना ने लंबी दूरी के एक्सटेंडेड रेंज एंटी सबमरीन रॉकेट (ERASR) का सफल परीक्षण किया है. कई दिनों तक चले यूज़र ट्रायल के बाद इस नए हथियार को जल्द ही नौसेना में शामिल किया जाएगा, जिससे नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. ERASR के सफल परीक्षण से भारत के दुश्मनों की बेचैनी बढ़ गई है. यह वो हथियार है जिसके दम पर भारत ने समंदर में दुश्मन को हर मोर्चे पर परास्त करने की अद्भुत क्षमता हासिल की है. एक्सटेंडेड रेंज एंटी सबमरीन रॉकेट के परीक्षण के लिए नौसेना ने आईएनएस कवरत्ती को चुना था.