scorecardresearch

समंदर में भारत की नई ताकत: INS Udayagiri-Himgiri नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना की शक्ति में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है. 26 अगस्त को विशाखापट्टनम में दो स्वदेशी गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट, आईएनएस उदयगिरी और आईएनएस हिमगिरी, आधिकारिक तौर पर नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाएंगे. ये दोनों युद्धपोत प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित किए गए हैं, जो भारत को 2047 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर नौसेना बनाने के लक्ष्य का हिस्सा है. इन फ्रिगेट्स में बेहतर फीचर्स, हाईटेक हथियार, उन्नत सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम हैं. ये ब्रह्मोस मिसाइल, बराक-8 लॉन्ग रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल, एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर और सोनार कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम से लैस हैं. इनके निर्माण में एमएसएमई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिससे 4000 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि 'मैं मानता हूं कि कुछ दिनों के बाद भारत की तरफ लोग ये समझ कर देखेंगे कि अब ये इंपोर्ट नहीं एक्सपोर्ट करने के लायक बना है' नौसेना अगले दशक में 94 नए युद्धपोतों को शामिल करने की योजना बना रही है, जिनमें से 62 जहाज और एक पनडुब्बी निर्माणाधीन हैं, और 31 जहाज व पनडुब्बियों की योजना पर काम चल रहा है. इन सभी का निर्माण भारत में ही होगा.